Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुंए में गिरने से मजदूर की मौत

कुंए में गिरने से मजदूर की मौत

imagesफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर में एक मजदूर की कुंए में गिरने से मौत हो गयी| परिजन शव लेकर चले गये|

जनपद हरदोई के लोनार रामपुर निवासी 45 वर्षीय प्रकाश गैसिंगपुर निवासी मुनेन्द्र सिंह के फार्म हाउस में आलू खोदने गया था| बीती रात फार्म हाउस में लडे ट्रेक्टर पर ऊपर से निकला बिजली का तार गिर गया जिससे उसमे आग लग गयी| ट्रेकटर को जलता देख कई लोग उसे बुझाने के लिये दौड़े तो प्रकाश भी गया| तभी अँधेरा होने के कारण वह अचानक कुंए में जा गिरा| गम्भीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा उसकी मौत हो गयी| परिजन शव लेकर चले गये| बाद में दोनों पक्षों में सुलाह हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments