Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEशादी के ठीक सात दिन बाद विधवा हो गयी मोनी

शादी के ठीक सात दिन बाद विधवा हो गयी मोनी

BAHNU PRTAP SINGH copyफर्रुखाबाद:(नवाबगंज)अपनी ससुराल से बाइक से घर जा रहे जनपद एटा नयागाँव सुगई (पहाड़पुर) निवासी 26 वर्षीय भानू प्रताप सिंह की बाइको के आमने-सामने की भिडंत में मौत हो गयी| मृतक का एक सप्ताह पूर्व ही विवाह हुआ था|

सुगई (पहाड़पुर) निवासी 26 वर्षीय भानू प्रताप सिंह का विवाद शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरी निवासी मोनी देवी पुत्री कृष्णपाल के साथ 29 फरवरी को हुआ था| मंगलवार सुबह भानु अपने साले सरवन को ससुराल बाइक से छोड़ने आया| उसे ससुराल छोड़कर वह वापस जा रहा था| नवाबगंज मंझना रोड पर ग्राम बरतल के निकट सामने से आ रहे बाइक सबार ग्राम बांसमई निवासी गुडू आमने-सामने की भिडत हो गयी| जिसमे भानु प्रताप की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि गुड्डू गम्भीर रूप से घायल हो गया|
मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे और घायल को सीएससी भेजा| जंहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| घटना के बड़ा मृतक की जेब में मिले मोबाइल से पुलिस ने सूचना उसकी पत्नी मोनी को दी| सूचना मिलने पर पत्नी मोनी सहित अन्य परिजन भी मौके पेर आ गये| एक सप्ताह में ही बेबा हुई मोनी दहाड़े मार-मार कर रो रही थी| उसका रोना देख सभी की आंखे नम हो गयी|

प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया की अज्ञात बाइक सबार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments