फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्य मांगो को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मियों के चल रहे आंदोलन के क्रम में मंगलवार को लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध किया|
लोहिया अस्पताल में हुये विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिला मिडिया प्रभारी साबिर हुसैन ने बताया की जनपद में कमालगंज, राजेपुर, शमसाबाद, कायमगंज, मोहम्मदाबाद सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेंद्रों पर सभी संविदा कर्मचारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया| सभी संविदा कर्मचारी बीते दिन से ही काली पट्टी बाँध कर चल रहा विरोध प्रदर्शन 12 मार्च तक चलेगा| 13 मार्च को सभी लखनऊ में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे| धरना 19 मार्च तक चलेगा| यदि मांगे नही मानी गयी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी|
इस दौरान मंत्री अंकित कुमार, अमित विक्रम कटियार, डॉ० पुनीत पाण्डेय, डॉ० गौरव कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, सुनील, अवधेश मिश्रा, जगदीश कुमार, अजीत राना, शिवम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|