Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोली मिलन में शिरकत करेंगी मुम्बई की कई हस्तियाँ

होली मिलन में शिरकत करेंगी मुम्बई की कई हस्तियाँ

maejar priyank supsh bjpफर्रुखाबाद: स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन की तरह से आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में युवाओ को रोजगार परक दिशा बतायी जायेगी| इसके साथ ही साथ शाम को फिल्म नगरी के कई गीत और संगीतकार भी शिरकत करेगे|

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने सेनापति स्थित आवास पर बुलाई गयी| जिसमे उनके साथ उनके भाई प्रियंक दत्त द्विवेदी और सुपश दत्त द्विवेदी ने होली मिलन समारोह के विषय में जानकारी दी| मेजर ने कहा की आने वाली 27 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कालेज में किया जायेगा| जिसमे साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा| जिसमे सुप्रसिद्ध फ़िल्मी लेखक एवं गायक प्रवीन भारद्वाज, और मुंबई के सुप्रसिद्ध संगीतकार अली अहमद शिरकत करेगे|

मेजर ने बताया की इस होली मिलन कार्यक्रम में अधिकतर युवाओ को आमन्त्रित किया जायेगा| जिसमे उन्हें उनके कैरियर के लिये गाइड भी किया जायेगा| युवाओ को बताया जायेगा की वह भविष्य में क्या करे जिससे उन्हें एक नई दिशा मिल सके| पूरा कार्यक्रम ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जायेगा| इसमे किसी भी प्रकार का राजनितिक हस्तक्षेप नही होगा| इसके साथ ही स्कूल कालेजो में भी सेमिनार आयोजित किये जायेगे| कार्यक्रम में पूरे जनपद से युवा आमंत्रित किये जाने की तैयारी चल रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments