Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रेक्टर पलटने से महिला की मौत,पति व बच्चे जख्मी

ट्रेक्टर पलटने से महिला की मौत,पति व बच्चे जख्मी

mnno deviफर्रुखाबाद:(कायमगंज) खेत जोतने के लिये ट्रेक्टर पर बैठ कर अपने पति व बच्चो के साथ जा रही महिला ट्रेक्टर पलटने से उसके नीचे दब गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके पति और बच्चे जख्मी हो गये|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उलियापुर निवासी महेश वाथम अपना आलू खोदने के बाद खेत जोतने के लिये ट्रेक्टर से जा रहे थे| उनके साथ 48 वर्षीय पत्नी मन्नो देवी और बच्चे भी थे| ग्राम पट्टीया के पास अचानक ट्रेक्टर की स्टेरिंग फेल हो गयी| जिससे ट्रेक्टर खाई में पलट गया और महेशऔर उनकी पत्नी मन्नो सहित बच्चे भी ट्रेक्टर के नीचे दब गये| जंहा मन्नो देवी की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि महेश उनकी 16 वर्षीय पुत्री शालिनी, 9 वर्षीय पुत्री गूंजा, 3 वर्षीय पुत्र सागर घायल हो गया| परिजनों ने घटना के सम्बन्ध में पुलिस नको सूचना नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments