Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्राफा व्यापारियों ने सांसद को दिया ज्ञापन

सर्राफा व्यापारियों ने सांसद को दिया ज्ञापन

mukesh srfaafaफर्रुखाबाद: सर्राफा कमेटी फर्रुखाबाद के द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के विरोध के क्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली को सम्बोधित ज्ञापन बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को सौपा है| सांसद ने वित्त मंत्री से मिल आवश्यक कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है|

सांसद मुकेश राजपूत के आईटीआई ठंडी सड़क स्थित आवास पर मुलाकात करने पंहुचे| तकरीबन दो दर्जन से अधिक सर्राफा व्यापारियों ने वित्त मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया| जिसमे कहा गया है की 1 प्रतिशत उत्पादन शुल्क लगा देने का जनपद में ही नही पूरे देश में विरोध हो रहा है| इसके लागू होने से नौकर शाही हाबी होगी और भ्रष्टाचार बढ़ेगा| व्यापारी नेताओ ने कहा की इस सम्बन्ध में सांसद वित्तमंत्री से बात या मुलाकात करे और व्यापारियों की मांगे पूरी कराने में सहयोग करे|

इसके साथ ही साथ व्यापारियों ने दो लाख की खरीद पर पेन कार्ड की अनिवार्यता भी खत्म कर दी जाये| उन्होंने कहा की आयातित सोने पर 10 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगा दी जाये हम हर टेक्स एक्साइज मुक्त दे सके| इस सम्बन्ध में सर्राफा कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया की अभी शाम तक बंदी जारी है| शाम को प्रदेश से निर्देश मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी|

सांसद मुकेश राजपूत ने जेएनआई को बताया की सर्राफा व्यापारियों की सभी मांगे जायज है| सरकार व्यापारियों से टेक्स लेकिन अधिकारियो के द्वारा उन्हें प्रताड़ित ना किया जाये| इस सम्बन्ध में वित्त मंत्री से समय लेकर उनसे मुलाकात कर व्यापारियों की इस समस्या को रखेगे| इस दौरान हरीश चन्द्र वर्मा, फतेहगढ सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष कुमार चन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार रस्तोगी, संतोष बाबू वर्मा, विमल चन्द्र वर्मा, सूरज भारद्वाज, धर्मेन्द्र वर्मा, गोपाल वर्मा, राजेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments