Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम कक्ष में घुसने को लेकर जमकर धक्का-मुक्की

डीएम कक्ष में घुसने को लेकर जमकर धक्का-मुक्की

dm karyaalyफर्रुखाबाद: रविवार को सम्पन्न हुये एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी पुष्प राज जैन की जीत सुनिश्चित होने के बाद सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गये| उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने को लेकर धक्कामुक्की कर दी|

मतगणना समाप्त होने के बाद सपा के नवनिर्वाचित एमएलसी पुष्प राज जैन जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर बैठ गये| उनको अन्दर जाता देख अन्य सपा नेता भी जिलाधिकारी के कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगे| जिसको लेकर जमकर धक्कामुक्की की गयी| बाद में जिस समय जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने प्रेक्षक कामता प्रसाद राही व पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा के सामने पुष्प राज को जीत का प्रमाण पत्र सौपा | जिस पर ख़ुशी का इजहार करते हुये सपा नेताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की|

मौके पर मौजूद सीओ सीटी योगेश कुमार व कोतवाल अजीत सिंह ने कई बार सपा नेताओ को बाहर करने का प्रयास किया| लेकिन सपा नेता अपनी जगह से नही हिले|
भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार चक ने मिडिया कर्मियों के सामने आरोप लगाया की सपा ने यह चुनाव वोट खरीदकर और लोगो को धमकाकर जीता गया है| यह लोक तंत्र का हनन है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments