Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवनिर्वाचित एमएलसी पम्पी पर राशिद की पुष्प वर्षा

नवनिर्वाचित एमएलसी पम्पी पर राशिद की पुष्प वर्षा

RASHID PAMPIफर्रुखाबाद:(कमालगंज) नवनिर्वाचित एमएलसी पुष्प राज जैन का व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने जोरदार स्वागत किया| उनके समर्थको में भी काफी उत्साह देखने को मिला|

कलेक्ट्रेट से अपनी रिकार्ड जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद नवनिर्वाचित एमएलसी पुष्प राज सिंह का काफिला कन्नौज के लिये रवाना हुआ| कन्नौज जाने से पूर्व उनका काफिला सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बुलबुल कोल्ड पंहुचा| जंहा दूसरी बार व्लाक प्रमुख बने राशिद जमाल सिद्दीकी ने अपने समर्थको के साथ पम्पी का जोरदार स्वागत किया| इसके साथ ही मिष्ठान भी वितरित किया गया|

इस दौरान प्रमोद यादव, प्रधान शकील अहमद, इशरार, निहाल, शादाब, अताउल्ला , प्रधान एजाज आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments