Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहर्ष फायरिंग में युवक की मौत , एक जख्मी

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत , एक जख्मी

15august010harsh fayringफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसज्जापुर में आयोजित हुये तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया|
थाना कमालगंज के ग्राम लखमीपुर निवासी वीरपाल शर्मा पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा मोहम्मदाबाद के ग्राम कुसज्जपुर में एक तिलक समारोह में गये थे| तभी किसी हर्ष फायरिंग कर दी| जिससे गोली वीरपाल शर्मा के पेट में जा लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया| जबकि गोली लगने से विकास पुत्र सत्यभान शाक्य भी गोली लगने से घायल हो गया| मौके पर पंहुचे पुलिस के अधिकारियो जाँच पड़ताल की| कोतवाली मोहम्मदाबाद भीम सिंह जावला ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
पुलिस ने मौके से कन्नौज तिर्वा निवासी राकेश शर्मा और कायमगंज से अतुल कुमार को हिरासत में ले कर मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments