Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: मेडिकल कालेज में तोड़फोड़, फायरिंग

ब्रेकिंग: मेडिकल कालेज में तोड़फोड़, फायरिंग

medikl kalejtodfoduppफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बघार स्थित मेजर एसडीसिंह मेडिकल कालेज के छात्रों ने कालेज में जमकर तोड़फोड़ की| इस दौरान कालेज व बाहर फायरिंग भी की गयी| फायरिंग के लिये कालेज प्रशासन व छात्र एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है|कालेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र इलाहाबाद निवासी नलीन पाण्डेय पुत्र डॉ० मनोज पाण्डेय ने बताया की बीएएमएस परीक्षा में नकल का बीडियो हमारे एक साथी ने बना लिया था| इस पर कालेज प्रशासन के गार्ड ने उसके साथ सरिया आदि से मारपीट कर दी| जिससे वह चुटहिल हो गया| आक्रोशित छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| जमकर कालेज के शीशे, दरवाजे, गमले, ग्रिल तोड़ी गयी| बाद में किन्ही अज्ञात लोगो ने इटावा-बरेली हाई-वे पर जमकर फायरिंग की गयी| जिससे भगदड़ मच गयी|

सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेश कुमार, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा सुनील यादव,शहर कोतवाल सुरेन्द्र शर्मा, मेरापुर थानाध्यक्ष कुंबर बहादुर सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह, आदि मौके पर पंहुचे| जिसके बाद मेडिकल कालेज के डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव आदि लोग भी आ गये| कालेज प्रशासन और छात्र एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे है| सीओ सिटी योगेश कुमार ने बताया की जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments