Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी प्रत्याशी ने जताई सैफई में बूथ कैप्चरिंग की आशंका

बीजेपी प्रत्याशी ने जताई सैफई में बूथ कैप्चरिंग की आशंका

bjp moviफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी अशोक कुमार चक ने प्रेक्षक को पत्र भेज कर जनपद में बनाये गये संवेदनशील बूथों पर सबाल किये है| और कहा है की जिन बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है वहां मतदाताओ की संख्या बहुत ही कम है|

बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार चक ने कहा है की सत्ता के दबाब में यैसे क्षेत्रो को संवेदनशील कर दिया गया है जंहा पर मतदाताओ की संख्या बहुत कम है| इसी क्रम में व्लाक बढ़पुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है व व्लाक नबाबगंज जंहा पर मतदाता संख्या 109 है को संवेदनशील घोषित किया गया है| जबकि कायमगंज जंहा पर मतदाता संख्या 198,राजेपुर मतदाता संख्या `141, कमालगंज मतदाता संख्या 213 है| इन क्षेत्रो में सत्ता एवं सत्ता से जुड़े हुये व्यक्तियों का बहुबल के आधार पर दबदबा है| इस तरह के निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दिया गया है जिससे फर्जी मतदान करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने का मौका सत्ता पक्ष के हित में किया जा सके|

इसके साथ ही साथ चक ने जनपद कन्नौज में स्थित मतदान केंद्र कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर , तालग्राम, छिबरामऊ , सौरिख, ठठिया संवेदनशील मतदान केंद्र के अंतर्गत आते है| जिसमे उन्होंने विशेष पुलिस बल लगाये जाने की मांग की है| इटावा में विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र ताखा, भरथना, बसरेहर, जसवंतनगर, एवं सैफई में बूथ कैपचरिंग होना का संदेशा जताया गया है| वही औरया में मतदान केंद्र मान्यनगर, अछल्दा, अहिरवा, कटरा, सहार, अजीतमल इन मतदान केन्द्रों अतिरिक्त फ़ोर्स लगाये जाने की मांग की है| प्रत्याशी का पत्र बीजेपी के चुनाव अभिकर्ता प्रभात अवस्थी और जिला चुनाव प्रभारी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रेक्षक को पत्र सौपा|
मेजर ने सपा नेता के खिलाफ की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रेक्षक ने सपा नेता सुबोध यादव के खिलाफ शिकायत की है| जिसमे उन्होंने कहा है की वह पार्टी प्रत्याशी के जिला चुनाव प्रभारी है| उन्हें पता चला है की सपा नेता ने पाने प्रभाव से सपा प्रत्याशी के पक्ष में दबाब बनाया है| मेजर ने कार्यवाही की मांग की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments