Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब अपने पैरो पर खड़ी हो सकेगी घायल बेबा साधना

अब अपने पैरो पर खड़ी हो सकेगी घायल बेबा साधना

SADHANAफर्रुखाबाद:(दीपक शुक्ला) बीते दिनों सांड के द्वारा चुटहिल कर दिये जाने के बाद उसकी टांग टूट गयी थी| जिसके इलाज के लिये जेएनआई ने पहल की और कई मददगारो से मिली आर्थिक मदद के बाद आखिर घायल बेबा साधना का सोमबार देर रात आपरेशन हो गया| अब वह कुछ ही दिनों में अपने पैरो पर खड़ी हो सकेगी|

शहर के ग्राम सातनपुर निवासी बेबा साधना पत्नी चन्द्रकिशोर वर्मा शहर से पैदल अपने घर आ रही थी| तभी उसके गाँव के निकट एक सांड ने महिला को जमीन पर पटक दिया| जिससे उसकी सीधे पैर की हड्डी टूट गयी| लेकिन आर्थिक तंगी का बोझ अधिक होने के कारण महिला ने अपना इलाज कराने में असमर्थ थी| जिसके इलाज के लिये जेएनआई ने पहल की तो जनपद और जनपद के बाहर से कई मददगारो ने उसे आर्थिक मदद देने में तनिक भी देर नही की| जिसमे कमालगंज के व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी और उनके बड़े भाई विधान सभा भोजपुर के प्रभारी अरशद जमाल सिद्दीकी, चिकित्साधिकारी डॉ० देवदत्त राजपूत, गौसपुर के प्रधान पति उवैस, कमालगंज के समीर नर्सिंग होम, कन्नौज जनपद के छिबरामऊ जीटी रोड के गुरु कृपा ट्राली व बाड़ी रिपेयर पप्पू शर्मा, कमालगंज के रेलवे ठेकेदार असलम सिद्दीकी, हिन्दू महासभा सहित कई लोगो ने महिला की मदद को अपनेहाथ बढ़ा कर जेएनआई का साथ दिया| जिससे महिला साधना अब अपने पैरो पर दोबारा खड़ी हो सकेगी|

बहुत सीधी सी बात यह है की केबल धर्म और जाति की राजनीति करने वाले जनपद के ना जाने कितने संगठन, अपने को समाज सेवी कहने वाले ना जाने कितने की चेहरे सामने नही आये| फ़िलहाल जेएनआई टीम उन सभी को सलाम करती है जिनके सहयोग से बेबा साधना अब पैर का आपरेशन होने जाने से जमीन पर दोबारा पैर रख सकेगी| यही हकीकत में सच्ची सेवा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments