Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEटी-20 मैच की सट्टेबाजी में तीन गिरफ्तार

टी-20 मैच की सट्टेबाजी में तीन गिरफ्तार

SHO DEVEDR SINGHफर्रुखाबाद: बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप टी-20 मैंच में सट्टेबाजी करने वाले तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| पुलिस को उनके पास बड़ी मात्रा में नकदी,2 लैपटाप और 13 मोबाइ ल फोन बरामद हुये है|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने बताया की पकड़े गये आरोपी नबाब न्यामत खां निवासी कमल सिंह उसके पिता राजेन्द्र व उपेन्द्र सिंह उर्फ़ ढूलई एशिया कप टी-20 मैंच में सट्टेबाजी करते पाये गये| उनके पास से डेढ़ लाख रुपया, दो लैपटाप और 13 मोबाइल फोन बरामद हुये है| जबकि मोहल्ला खडियाई निवासी अजय शुक्ला, भाऊटोला निवासी लल्ला व मोहल्ला सिम्तसुमाल निवासी सौदान सिंह को मौके का फायदा उठाकर भाग गये| बताया गया है की पकड़े गये तीनो आरोपियों के तार मुम्बई व जयपुर के सटोरियों से जुड़े है| पुलिस जाँच कर रही है|
तीनो को अदालत में पेश किया जंहा से उन्हें 11 मार्च तक के लिये न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments