Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEरास्ते के विवाद में महाभारत, महिला सहित 6 जख्मी

रास्ते के विवाद में महाभारत, महिला सहित 6 जख्मी

marpitफर्रुखाबाद:(कायमगंज) रास्ते में चौखट लगाने के विवाद के चलते कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुर्कललैया निवासी दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ| जिमसें आधा दर्जन लोग चुटहिल हुये| पुलिस ने जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है|

गाँव के रामबाबू और काशीराम के घर पास-पास है| दोनों का निकलने के लिये रास्ता एक ही है| सोमबार को काशीराम के परिजन उसी रास्ते में चौखट लगा रहे थे| जिस पर रामबाबू के आपत्ति जाहिर की| तो काशीराम की पुत्री शशी ने कहा की चौखट बिल्कुल ठीक जगह पर लगाई जा रही है| देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई|

मारपीट होने से रामबाबू की पत्नी क्रांति व सूरज, दूसरे पक्ष से शशी उसकी बहन सीमा व भाई राहुल घायल हो गये| जिसके बाद दोनों पक्षों ने जबाबी मुकदमा दर्ज कराया है\ जिसमे शशी उर्फ़ सुशीला ने रामबाबू उसकी पत्नी कांति औ बेटा सूरज व रामबाबू ने रोहित, सुरेश, शीला और शशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments