Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: ट्राली का ढाला टूटने से सगे भाई-बहनों की मौत, आधा दर्जन...

ब्रेकिंग: ट्राली का ढाला टूटने से सगे भाई-बहनों की मौत, आधा दर्जन जख्मी

vishramफर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद) गाँव के एक बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे ग्रामीणों से भरे ट्राली का ढाला अचानक टूट गया जिससे उसमे बैठे सगे भाई-बहन की मौत हो गयी और आधा दर्जन गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया|

थाना कमालगंज के ग्राम हुसैनगंज क़ुतुबपुर निवासी मंजू राजपूत के पुत्र का मुंडन संस्कार था| जिस पर गाँव के लगभग आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाये, बच्चे और पुरुष ट्रेक्टर पर सबार होकर गये थे| मुंडन से वापस लौटते समय नीवकरोरी के निकट बाले का नगला रेलवे क्रासिंग के पास अचानक ट्रेक्टर का ढाला टूट गया जिससे ढाले पर बैठे सभी जमीन पर आ गिरे| नीचे गिरने से मौके पर ही गाँव के ही विश्राम सक्सेना की 18 वर्षीय पुत्री रजनी और 13 वर्षीय मिथुन की मौके पर ही मौत हो गयी|

वही 10 वर्षीय निशा पुत्री रनवीर, बादाम का 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत, 7 वर्षीय पुत्र अंशुल, रवि की 24 वर्षीय पत्नी संगीता, सर्वेश की पुत्री संध्या, 25 वर्षीय आरती पुत्री लन्कुश गम्भीर रूप से घायल हो गये| सभी को घटना स्थल मोहम्मदाबाद सीएचसी भेजा गया और उसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेस से लोहिया अस्पताल भेज दिया गया|

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता विश्राम और माँ रज्जो देवी अन्य ग्रामीणों और परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे| विश्राम ने बताया की वह केरल में मजदूरी करता है| बीते 15 दिन पूर्व वह अपने गाँव आया था| उसके पांच बच्चे है| जिसमे वह तीन रजनी, निखिल व मिथुन को साथ लाया था और बड़ा बेटा जय सिंह , अंकित व पुत्री सरला केरल ही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments