Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट के बुलेरो और ट्रेक्टर सहित चार गिरफ्तार, चार फरार

लूट के बुलेरो और ट्रेक्टर सहित चार गिरफ्तार, चार फरार

sho devendrफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम ने लूटे गये बुलेरो और ट्रेक्टर के साथ चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया | उनके पास से अबैध हथियार भी बरामद हुये है|

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में बताया की स्वाट टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने फर्रुखाबाद-शहजहांपुर मार्ग पर लूटे गये एक पावर ट्रेक ट्रेक्टर व बोलेरो को बरामद किया है| बुलेरो सबार तीन संदिग्ध व महिला सहित चार फायर करते हुये बोलेरो को छोड़कर भाग गये| जबकि ट्रेक्टर सबार आरोपी शिवराज पुत्र रामचरन निवासी खेरा अछन्दा औरया, रणवीर उर्फ़ भूरे पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला भगत अछन्दा औरया, जीतू पुत्र महिपाल सिंह ददू सराय दिबियापुर औरया, दानिश पुत्र रफीक रकाबगंज मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया|

पकड़े गये आरोपी के पास से दो 315 बोर का तमंचा दो खोखा 315,4 कारतूस, एक ट्रेक्टर और एक बुलेरो को बरामद किया है| इस दौरान स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश सिंह, कोतवाल देवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments