स्वच्छ भारत टैक्स का पैसा कहां जा रहा ? सरकार को नहीं पता!

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP

RTI12नई दिल्ली:आम जनता से वसूला जाने वाला स्वच्छ भारत टैक्स कहां खर्च हो रहा है और सरकार ने नवंबर 2015 से अब तक कितना टैक्स इकठ्ठा कर लिया है ये वित्त मंत्रालय को नहीं पता है। ये चौकाने वाला खुलासा हुआ है एक आरटीआई से।

आम जनता से वसूला जाने वाला स्वच्छ भारत टैक्स कहां खर्च हो रहा है और सरकार ने नवंबर 2015 से अब तक कितना टैक्स इकठ्ठा कर लिया है ये वित्त मंत्रालय को नहीं पता है।गुजरात के गांधीधाम में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता रविन्द्र सबरवाल ने आरटीआई के जरिए वित्त मंत्रालय से अभी तक वसूले गए स्वच्छ भारत कर के बारे में जानकारी मांगी थी, साथ ही साथ सरकार ने इस कर को कहां कहां खर्च किया है, इस बात की भी जानकारी मुहैया कराने का आग्रह किया था।

लेकिन हैरानी की बात है कि वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में अब तक वसूले गए कर के हिसाब के बारे में अनभिज्ञता जताई है, वित्त मंत्रालय के पास आम जनता से भारत को स्वच्छ करने के नाम पर वसूले गए कर की कोई भी जानकारी नहीं है। इस पैसे को भारत स्वच्छ करने में कहां कहां खर्च किया जा रहा है, इस बारे में भी मंत्रालय के पास कोई जवाब नहीं है।एक और जहां मोदी सरकार ज़ोर शोर से स्वच्छ भारत मिशन के लिए आमजन को जोड़ने के लिए भरसक जतन कर रही है तो वहीं दूसरी और इसी सरकार के मंत्रालय के पास आमजन से स्वच्छ भारत के नाम पर वसूले जा रहे स्वच्छ भारत कर का कोई हिसाब नहीं है।