Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयूपी में बीजेपी सरकार आने पर जनपद विकास में सैफई से होगा...

यूपी में बीजेपी सरकार आने पर जनपद विकास में सैफई से होगा आगे

mueksh rajputफर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को जनपद में इतनी बढ़ी सौगात ले किये धन्यवाद दिया है| इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा है की प्रदेश और जिले के विकास में शासन प्रशासन रोड़ा है जब सूबे में भी बीजेपी की सरकार होगी तो जनपद को विकास में सैफई से आगे किया जायेगा|

आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा की पिछले दो वर्षो ने कई समस्याओं को लोक सभा में उठाया| बीते दिनों रेल मंत्री ने जनपद के लिये चार फ्लाई-ओवर (उपरिगामी सेतु) और सब-बे को मंजूरी दी है| इस तरह से आजादी के बाद से किसी भी रेल मंत्री ने आज तक मंजूरी नही दी|

उन्होंने कहा है की विकास के कई मामलो में प्रदेश को मंजूरी देनी पडती है| लेकिन प्रदेश सरकार और प्रशासन इसमे रोड़ा बने हुये है| वह जानबुझ कर केंद्र के कार्यो में ब्रेक लगाये हुये है| आने वाले वक्त में प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी और जिले में बीजेपी के सांसद, विधायक तो जनपद का विकास सैफई से कई आगे होगा|इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला महामंत्री विमल कटियारकानपुर नगर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments