Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबजट में बरसी फर्रुखाबाद पर प्रभु की कृपा

बजट में बरसी फर्रुखाबाद पर प्रभु की कृपा

mukesh prbhu copyफर्रुखाबाद: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी कृपा से फर्रुखाबाद को नबाज दिया है| उन्होंने जनपद में एक दर्जन ओवर-ब्रिज व सब-वे बनाने के प्रस्ताव को अपने बजट में मंजूरी दे दी| जिससे जनपद बसियो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे|

बीते दिनों भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को जो प्रस्ताव भेजे थे उनमें से अधिकांश रेल मंत्री ने मंजूर कर लिये है| गुरुवार को रेलमंत्री में सांसद में रेल बजट पेश किया| जिसमे जिसमे प्रभु ने भोलेपुर क्रासिंगसंख्या148 , देवरामपुर क्रासिंग संख्या 154, शुकरुल्लापुर क्रासिंग संख्या 165, कायमगंज और रुदायन के बीच पड़ने वाली चीनी मिल क्रासिंग संख्या 182 पर ओवर-ब्रिज मंजूर किया है|
वही शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रूट पर क्रासिंग संख्या 12 सी, 3 बी, 38 बी, 38 सी, 7 बीसी, 80 सी, 86 सी पर सब-बे भी स्वीकृत कर दिये गये है| सांसद मुकेश राजपूत ने जनपद को इतनी बड़ी सौगात देने पर धन्यबाद दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments