Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजरदोजी व्यापारी के बेटे का अपहरण

जरदोजी व्यापारी के बेटे का अपहरण

KIDNAPPINGफर्रुखाबाद: बीते दिनों घर से निकले जरदोजी व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया| घटना के सम्बन्ध में व्यापारी ने कोतवाली को नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैराती खां निवासी जरदोजी व्यापारी अख्तर हुसैन ने शहर कोतवाली में इटावा ताविगंज भाड़ा वली गली निवासी राशिद व शाहिद व फिरोजाबाद रामगढ़ निवासी लईक पुत्र सदाकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है| जिसमे कहा गया है की बीते 8 फरवरी को उसका पुत्र आदिल घर से घुमना बाजार स्थित लावा मोबाइल की एजेंसी पर काम करने की कहकर घर से निकला था| और शाम तक घर नही लौटा जब मोबाइल एजेंसी पर पता किया तो उन्होंने बताया की वह काम करने ही नही आया|
बाद में रिश्तेदार एटा लाल सराय निवासी अफाक के पुत्र बीनू ने उन्हें बताया की बीते 8 फरवरी को सुबह 11 बजे तीनो आरोपियों को बस पर चढ़ते हुये देखा था| पुलिस जाँच जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments