Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकेंद्र व्यवस्थापक के साथ आठ कक्ष निरीक्षक मुकदमे में फंसे

केंद्र व्यवस्थापक के साथ आठ कक्ष निरीक्षक मुकदमे में फंसे

FIRफर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंपत स्थित सिद्धार्थ हायर सेकेंडरी स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक जोगेन्द्र सिंह सहित आठ कक्ष निरीक्षको पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

डीआईओएस कमलेश बाबू ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की बीते 23 फरवरी को सुबह 9 बजे एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह परीक्षा केंद्र सिद्धार्थ हायर सेकेंडरी स्कूल का निरिक्षण करने पंहुचे| तभी ऊपर के कमरों में परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेकर भाग रहे थे| जब स्टाफ के साथ ऊपर जाकर जाँच की तो कक्ष संख्या पांच में कक्ष निरीक्षक कु० शबनम ने अरेजमेंट शीट दिखाई| इसमे दर्शाया गए 30 छात्रो की जगह 27 छात्र ही मिले| तीन छात्रो के विषय में बताया गया की वह किसी अन्य जगह पर बैठे है| कक्ष संख्या 6 में कक्ष निरीक्षक दलगंजन सिंह ने अरेजमेंट शीट में छात्रों की संख्या 30 दर्शाई| उन्होंने बताया की उनके चार छात्र गैरहाजिर है|

जब गिनती की गयी तो 26 छात्रों की जगह केबल 17 छात्र ही मिले| दलगंजन सिंह ने बताया की शेष 9 किसी अन्य कमरे में बैठे है| कक्ष संख्या 7 के कक्ष निरीक्षक पुरुसोत्तम सह से अरेजमेंट शीट में 30 छात्रों की संख्या दर्शायी जबकि कक्ष में 24 छात्र ही पाए गये| कक्ष संख्या 8 में कक्ष निरीक्षक कुमारी नीतू ने अरेंजमेंट शीट में 35 छात्र दर्शाये जबकि कक्ष में 37 छात्र पाये गये| दो छात्र अधिक मिलने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर वह संतोष जंक जबाब नही दे सकी| कक्ष संख्या 9 के कक्ष में रमेश चन्द्र ने कक्ष में 35 छात्र अंकित किये और कुल 42 छात्र मौजूद रहे| कक्ष संख्या 10 में कक्ष निरीक्षक संदीप कुमार ने 26 छात्र दर्शाए और जानकारी करने पर उन्होंने बताया की आठ छात्र गैरहाजिर है| जबकि कक्षा में गिनती करने पर 29 छात्र मौजूद मिले| कक्ष संख्या 11 की निरीक्षक शिल्पी ने अरेंज मेंट शीट में 35 छात्र दर्शाए जब की कक्ष में केबल 21 छात्र ही पाए गये| 14 छात्र कम होने शिल्पी नेकोई संतोष जंक जबाब नही दे सकी| मुकदमे में यह भी कहा गया है की विधालय में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ था| मानको के अनुरूप परीक्षा होती नही मिली| वही सिटिंग प्लान के हिसाब से छात्रों को कक्षों में नही बैठाया गया| केंद् व्यवस्थापक इस सम्बन्ध में संतोष जनक उत्तर नही दे सके|
थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया है की मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच दरोगा हरनाथ सिंह को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments