Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउमर खालिद से 5 घंटे तक पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने पूछे ये...

उमर खालिद से 5 घंटे तक पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने पूछे ये सवाल!

NEW DELHI, INDIA - MAY 26: Bollywood actor Salman Khan during the swearing-in ceremony for new Indian Prime Minister Narendra Modi and his cabinet ministers at Rashtrapati Bhavan on May 26, 2014 in New Delhi, India. 63-year-old Modi was sworn in as Prime Minister alongwith other 44 ministers before the largest-ever gathering at Rashtrapati Bhawan, which became a confluence of people as varied as Presidents, Prime Ministers, film stars, corporate and religious leaders. (Photo by Ajay Aggarwal/Hindustan Times via Getty Images)नई दिल्ली: जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से पुलिस ने 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की और कई अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। दोनों से आरके पुरम के एसीपी दफ्तर में पूछताछ हो रही है। सूत्रों मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद और अनिर्बान से पूछताछ में जो सवाल किए वो ये हैं–

जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से पुलिस ने 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की और कई अहम जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली पुलिस के सवाल

1-जेएनयू में क्या आपने इवेंट की परमिशन ली थी

2-क्या बोलकर परमिशन ली गई थी

3-क्या प्रशासन ने आपको कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा था

4- 9 फरवरी का कार्यक्रम कितने बजे शुरू हुआ था?

5- इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर की टीम में कौन कौन थे और इनका क्या क्या रोल था?

6-क्या जेएनयू के इस कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगे थे?

7-वो कौन कौन लोग थे जो देश विरोधी नारे लगा रहे थे?

8-क्या कन्हैया आपके साथ मौजूद था उसने भी क्या देश विरोधी नारे लगाए थे?

9-अगर देश विरोधी नारे नहीं लगे तो कौन से नारे लगाए थे?

10-क्या इस प्रोग्राम में बाहर से भी लोग आए थे, किसने बुलाया था इन लोगो को?

11- क्या देश विरोधी नारे लगाने के लिए किसी ने कहा था, अगर हां तो वो कौन लोग थे?

12- इतने दिन आप कहां पर रुके हुए थे, किसने आपकी मदद की?

13- क्या फरारी के दौरान आप लोग एक दूसरे के संपर्क में थे?

14- आपको फंड किसने किया था?

15- जब आप फरार थे तब पैसों की मदद किसने की?

16- इस इवेंट में उस वक़्त और कौन कौन लोग मौजूद थे?

17- क्या इससे पहले भी जेएनयू में इस तरह के प्रोग्राम किए गए थे?

18- अगर इजाजत रद्द की गई थी तो फिर क्यों प्रोग्राम किया गया?

19- अगर आप को पता था कि पुलिस आपकी तलाश कर रही है तो आपने सरेंडर क्यों नहीं किया?

20- क्या आपको सरेंडर करने से किसी ने मना किया था?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments