Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअरशद को भोजपुर विधानसभा लड़ाने की घोषणा

अरशद को भोजपुर विधानसभा लड़ाने की घोषणा

SP RAHIDARSHD JMALफर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के नवनिर्वाचित व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के स्वागत समारोह में उनके बड़े भाई विधानसभा प्रभारी अरशद जमाल को विधानसभा भोजपुर का चुनाव लड़ाने की घोषणा की गयी|

विकास खंड के ग्राम खेरेनगला में ग्रामीणों ने व्लाक प्रमुख राशिद जमाल व् अरशद जमाल का फूलमालाओ से स्वागत किया| इस दौरान जनता का जनाधार देख व्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा की जिस तरह उन्होंने व्लाक प्रमुख की कुर्सी पर उन्हें दोबारा बैठाया है उसी तरह अब समय आ गया है की आने वाले विधानसभा चुनाव में अरशद जमाल की चुनाव में लड़ाया जाये| उन्होंने कहा की उन्हें भरोसा है की जिस तरह क्षेत्र की जनता उनका अभी तक सहयोग करती आ रही थी उसी तरह आने वाले विधान सभा चुनाव 2017 में भी करेगी|

अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा है की तन-मन- धन से जनता के साथ है| इस दौरान रक्षपाल राजपूत,दीपू तिवारी, दिलशाद,आमिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments