Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमएलसी चुनाव के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

एमएलसी चुनाव के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

votफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने एमएलसी चुनाव के जिले में 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये है| इसके साथ ही साथ पांच जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है|

फर्रुखाबाद नगर पालिका के मतदान केंद्र पर डीडीओ भगवती प्रसाद वर्मा व व्लाक बढ़पुर मे जल निगम के अधिशासी अभियंता पंकज यादव को स्थायी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है| दोनों मतदान केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट का काम एसडीएम अमृतपुर हबलदार सिंह देखेगे| जिला पंचायत मतदान केंद्र पर डीआरडीए के परियोजना निर्देशक डॉ० डीआर विशकर्मा, व्लाक कमालगंज के मतदान केंद्र पर उप निर्देशक कृषि प्रसार एके सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है | दोनों मतदान केन्द्रों पर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये है| राजेपुर व्लाक मतदान केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डूंडा के परियोजना अधिकारी अतुल यादव को स्थायी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है| जोनल मजिस्ट्रे के रूप एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार को तैनात किया गया है|

व्लाक नवाबगंज के मतदान केंद्र पर बीएसए संदीप चौधरी, मोहम्मदाबाद व्लाक मतदान केंद्र पर डीआईओएस कमलेश बाबू को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है| इन दोनों मतदान केन्द्रों ओअर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में सीडीओ एसएन शुक्ला तैनात किये गये है| क्षेत्र पंचायत कार्यालय शमसाबाद के मतदान केंद्र पर जिला उधोग केद्र के महाप्रबन्धक जय सिंह व क्षेत्र पंचायत कार्यालय कायमगंज मतदान केंद्र पर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता विपिन पचौरिया सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है|दोनों केम्द्रोप पर जोनल मजिस्ट्रेट के र्रूप में एसडीएम कायमगंजअजीत सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है|

जनपद में होने वाले फर्रुखाबाद-इटावा परिक्षेत्र के एमएलसी चुनाव में मतदान के लिये प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है| सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments