Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबॉयफ्रेंड को भेजी न्यूड सेल्फी, पहुंच गई पापा के पास!

बॉयफ्रेंड को भेजी न्यूड सेल्फी, पहुंच गई पापा के पास!

selfie112लंदन: सेल्फी का क्रेज़ कितना भारी पड़ सकता है इसके आपने बहुत से किस्से सुने होंगे। हाल ही की बात है जब ब्रिटेन में एक जोड़े का इसलिए तलाक हो गया क्योंकि पत्नी की बिकिनी सेल्फी में बॉयफ्रेंड के कपड़े भी नजर आ रहे थे। अब इसी से जुड़ा एक और अनोखा किस्सा सामने आया है। न्याजा नामक एक ट्वीटर यूजर महिला का एक सेल्फी उस वक्त उसके लिए मुसीबत बन गई जब उसने उसे भेजते समय बॉयफ्रेंड डेका की जगह पर डैडी का बटन दबा दिया।

इस महिला की किस्मत ही खराब निकली जो उसका न्यूड सेल्फी एक ऐसे शख्स के पास जा पहुंचा जिसकी उसको सपने में भी उम्मीद नहीं थी और फिर हुआ वह घमासान कि उसकी तो मानो शामत ही आ गई। मंगलवार को उसका भेजा यह सेल्फी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ लेकिन शामत तो तब आई जब उसका यह न्यूड और उत्तेजक फोटो उसके पापा यानि डैडी ने देखा। उन्होंने उसकी जमकर क्लास लगाई और साथ में खूब सारी पाबंदियां भी लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments