Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबस अड्डे के सामने हुई फायरिंग

बस अड्डे के सामने हुई फायरिंग

1nvinफर्रुखाबाद: रुपये के लेन-देंन को लेकर विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भीड़ गये| विवाद बढने पर फायरिंग हो गयी| तमंचे की बट लगने से एक युवक घयल हो गया| पुलिस ने तीन लोगो को पूंछताछ के लिये हिरासत में लिया है|

तमंचे का बट लगने से घायल नवीन ने बताया की कुछ लोगो को मजदूरी पर पानी की बोतले बिक्री कराते है| दो युवक उसके साथ बोतल बेंचने का काम करते है| बस अड्डे का एक पान विक्रेता भी पानी की बोतल बिक्री कराता है| दोनों में आपस में खुन्नस चल रही है| इसी खुन्नस में रविवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| मारपीट व हवाई फायरिंग हुई| सिर मर तमंचा लगने से नवीन घायल हो गया|

कादरी गेट चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी मामले क जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments