Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरामनगरिया गये दो छात्र गंगा में डूबे, एक का शव बरामद

रामनगरिया गये दो छात्र गंगा में डूबे, एक का शव बरामद

dube1फर्रुखाबाद: मेला राम नगरिया देखने गये दो छात्रअचानक गंगा के गहरे पानी में डूब गये| जिसमे से एक तो सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक की लाश ही निकली|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला मसेनी टीला निवासी 12 मोहित उर्फ आला पुत्र मंगू लाल, 16 वर्षीय विकास पुत्र राजू भदौरिया व अंकित पुत्र रमाकान्त मेला देखने के लिये शुक्रवार को गये| मेले में झुला झूलने के दौरान अंकित व विकास को उल्टी होने लगी| जिस पर तीनो गंगा नहाने के लिये घाट पर पंहुच गये| अंकित को अपने कपड़ो की देखरेख करने के लिये छोड़ विकास और मोहित गंगा के पानी में उतर गये| तभी अचानक मोहित व विकास गंगा में गोते खाने लगे तो अंकित ने शोर मचाया| जिस पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| अंकित ने डूबने की सूचना परिजनों के साथ साथ मेला व्यवस्थापक को दी| घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल डीके शर्मा और मेला थानाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा फ़ोर्स के साथ गोताखोरो को लेकर घाट पंहुचे| गोताखोरो ने काफी प्रयास के बाद विकास का शव बरामद कर लिया|

कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की अभी तक विकास का शव नही मिला है| तलाश जारी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments