नई दिल्ली:भारत-पाकिस्तान के बीच मैच क्रिकेट की दुनिया के सबसे मशहूर मुकाबले में से एक माना जाता है। चाहे टूर्नामेंट कोई भी हो जब ये दोनों टीमें टकराती हैं तो फाइनल से पहले फाइनल जैसा नजारा होता है। लेकिन इतनी जोरदार टक्कर से पीछे हटने की कोशिश पाकिस्तान क्यों कर रहा है। कहीं बड़े मौके पर हार का पाकिस्तान का इतिहास तो उसे नहीं डरा रहा है। सुरक्षा का बहाना बनाकर वो एक और हार से बचने के लिए इस टूर्नामेंट से किनारा तो नहीं करना चाहते।
वर्ल्ड टी20 को शुरू होने में करीब 20 दिन बचे हैं। दुनिया की सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन एक टीम अभी यहीं फैसला नहीं कर पाई है कि वर्ल्ड टी20 खेलना है या नहीं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के वर्ल्ड टी20 में भागीदारी पर अभी भी सवालिया निशान लगे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक उसे भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति अभी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि आईसीसी ने पीसीबी पर टीम भेजने का दबाव बनाया है। लेकिन पीसीबी ने आईसीसी से किसी दबाव से इनकार किया है। चाहे टूर्नामेंट कोई भी हो जब भारत-पाकिस्तान की दोनों टीमें टकराती हैं तो फाइनल से पहले फाइनल जैसा नजारा होता है। लेकिन इतनी जोरदार टक्कर से पीछे हटने की कोशिश पाकिस्तान क्यों कर रहा है।
टीम की सुरक्षा के नाम पर राजनीति कर रही पाकिस्तान टीम और पीसीबी को आखिर किस बात का डर है। दुनियाभर की टीमें जहां बेझिझक दौरे कर रही हो वहां आने से पाकिस्तान को कैसा डर। यहीं नहीं, खुद पाकिस्तान की एथलेटिक्स टीम भारत का दौरा कर चुकी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बड़े मौके पर लगातार हार से डर गया है पाकिस्तान? कहीं हार के डर को सुरक्षा का डर बताने की कोशिश तो नहीं हो रही? दक्षिण एशियाई गेम्स के लिए पाकिस्तान की टीम आ सकती है तो क्रिकेट के लिए क्यों नहीं?
सवाल वाजिब भी है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े मौके पर भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट इतिहास में आजतक एकतरफा रहा है। दुनिया में कहीं भी ये टीमें भिड़ी हैं पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में हार के डर को सुरक्षा का हवाला देकर दूर करने की कोशिश से इनकार नहीं किया जा सकता। आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 के शेड्यूल के बाद अब अभ्यास मैच का भी शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
पाकिस्तान की टीम पहला अभ्यास मैच 12 मार्च को कोलकाता में खेलेगी। जबकि उसका पहला लीग मैच भी 16 मार्च को कोलकाता में ही होगा। वही भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 19 मार्च को धर्मशाला में तय है। वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के मुकाबले को कहीं और कराए जाने की मांग आईसीसी पहले ही खारिज कर चुका है। ऐसे में सुरक्षा का हवाला देकर हार से बचने की पाकिस्तान की ये किशश कितनी कामयाब होती है ये अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।