Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटैक्सी की टक्कर से ग्रामीण की मौत

टैक्सी की टक्कर से ग्रामीण की मौत

GYAA PRSADफर्रुखाबाद: आलू लेने के लिये पैदल कोल्ड जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रख दिया गया है|

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी 50 वर्षीय गया सिंह महरूपुर के निकट एसएन कोल्ड से पैदल आलू के पैकेट को लेने जा रहे थे| तभी कोल्ड के निकट कमालगंज की तरफ से फतेहगढ़ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार टैम्पो ने गया दिन के जोरदार टक्कर मारदी| जिससे उसकी मौत हो गयी उसके शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| लोहिया अस्पताल में मृतक की पत्नी रमादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments