नई दिल्ली: जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों को जमात उद दावा के कुख्यात सरगना हाफिज सईद के समर्थन के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दावे पर अब खुद हाफिज सईद का भी बयान आ गया है। सईद ने कहा कि वो भारत सरकार के दावे से हैरान है क्योंकि न तो उसका ये ट्विटर अकाउंट है और न ही उसने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
हाफिज सईद ने कहा कि मैंने सुना है कि भारत सरकार इन घटनाओं में मेरी संलिप्तता का दावा कर रही है, ये हैरान करने वाला है। हाफिज सईद ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। ये मामला बढ़ा हो गया है क्योंकि खुद गृहमंत्री ने इस ट्वीट को लेकर मुझपर आरोप लगाए हैं।जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाने वालों को जमात उद दावा के कुख्यात सरगना हाफिज सईद के समर्थन के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दावे पर अब खुद हाफिज सईद का भी बयान आ गया है।
गौरतलब है कि राजनाथ ने कहा था कि जेएनयू में जो कुछ हुआ है उसे हाफिज सईद का भी समर्थन प्राप्त है। राजनाथ के इस बयान पर विपक्ष भी उनके खिलाफ एकजुट है। विपक्ष का कहना है कि गृहमंत्री के पास अगर इस बात के सबूत हैं तो वो देश के सामने रखें क्योंकि ये काफी गंभीर आरोप हैं।