Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबार-बार फूल देने पर छात्रा ने स्कूल की छत से लगाई छलांग

बार-बार फूल देने पर छात्रा ने स्कूल की छत से लगाई छलांग

LOVEफर्रुखाबाद: बैलेंटाइन-डे पर अपनी साथी छात्र के प्रपोज करने के चक्कर में छात्रा ने विधालय की छत से छलांग लगा दी| छात्रा ओ गम्भीर हालत में आवास विकास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड स्थित देशराज सिंह विधालय में ग्राम अर्जुननगला निवासी रामविलास का पुत्र विक्रम कक्षा 9 में पड़ता है| कोतवाली में बैठे छात्र ने बताया की उसने बीते शनिबार को क्लास में ही पड़ने वाली छात्रा की मेज पर एक गुलाब का फूल रखा था| बाद में छात्रा उठकर चली गयी तो फूल अध्यापक की मेज पर रख दिया| किसी ने वह फूल तोड़ दिया| छात्रा जब वापस लौटी तो उसने फूल के विषय में पूंछा और नारजगी व्यक्त की|

छात्र ने बताया की सोमबार को पुन : विधालय में ही लगे गेंदे का फूल तोड़कर छात्रा की मेज पर रख दिया| उसने प्रधानाचार्य नीलम से शिकायत की| प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्रा के परिजनों से शिकायत करने की चेतावनी दी| बाद में छात्र ने छात्रा से पैर छुकर मांफी मांगी| लेकिन छात्रा को लगा की उसकी परिवार व समाज में बदनामी होगी तो उसने विधालय की छत पर जाकर छलांग लगा दी| जिससे छात्रा बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गयी| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और छात्र की जमकर धुनाई के दी और उसे कोतवाली ले आये| पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है| वही गम्भीर रूप से जख्मी छात्रा को उपचार हेतु भर्ती किया गया है|

प्रभारी कोतवाल महेन्द्र त्रिपाठी बताया की मामले की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments