Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedडीएम का पूर्व प्रधान के विरुद्ध रिपोर्ट एवं शिक्षक की बर्खास्तगी का...

डीएम का पूर्व प्रधान के विरुद्ध रिपोर्ट एवं शिक्षक की बर्खास्तगी का फरमान

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने आज ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गाँव का व्यापक निरीक्षण किया | इंदिरा आवास के लाभार्थी को भुगतान न करने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने एवं नियुक्ति के बाद से ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्देश दिया| डीएम के कड़े तेवर देखकर अधिकारियों के हाँथ-पैर फूल गये|

डीएम ने अलीगढ़ में रसोई अपूर्ण मिलने पर भवन प्रभारी रामहरी पाठक से वसूली के निर्देश दिए तथा एबीएसए के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। प्राइमरी में छात्रवृत्ति न बंटने पर पंचायत सचिव को फटकार लगाई। ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक ने बताया कि धन गलत खाते में चला गया था, डीएम ने बीडीओ को सचिव के साथ बैंक भेजा तथा दो दिन के अंदर वजीफा बांटने के निर्देश दिए। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं था|

जिलाधिकारी ने जेई को तीन दिन के अंदर विद्यालयों तथा अस्पतालों में विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। स्कूल की फर्श टूटी मिलने पर डीएम ने बीएसए को बाढ़ से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाने को कहा।

ग्रामीण छोटे ने जिलाधिकारी से पूर्व प्रधान द्वारा इंदिरा आवास का पैसा न देने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने डीपीआरओ डीएन मिश्र को पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर रिकवरी कराने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय को मुकदमा दर्ज कर पूर्व प्रधान को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिलने पर कार्यकत्री व सहायिका की सेवा समाप्ति करने तथा सुपरवाइजर मुन्नी भदौरिया का वेतन रोकने का निर्देश दिया|

डीएम ने प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह सोमवंशी को प्रशस्ति पत्र देने तथा नियुक्ति के बाद से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक शरद तिवारी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए| डीएम ने बजीरपुर की क्षतिग्रस्त पुलिया को शीघ्र बनवाने को कहा। गांधी में बच्चों का खेलकूद का सामान टूटा देख नाराज हुई। जिलाधिकारी ने अलीगढ़, रतनपुर पमारान, पट्टी जसूपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों को कृषि निवेष अनुदान की चेकें तथा वृद्ध महिलाओं व विकलांगों को कंबल वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments