Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरामनगरिया में झूलो पर खूब हुआ प्रेम का इजहार

रामनगरिया में झूलो पर खूब हुआ प्रेम का इजहार

girlmelaफर्रुखाबाद: प्रशासन की पैनी नजरों के बाद भी मेले में मजनुओं की पौबारह रही। बैलेंटाइन-डे पर कई नव युवक व युवतियां साथ-साथ सैर सपाटा करते दिखे। वहीं झूले पर बैठे कई जोड़े भी भरपूर मजा ले रहे थे। झोपड़ियों की आड़ में मिलने वाले प्रेमी युगलों को नही रोका जा सका| बैलेंटाइन-डे पर झूले से अधिक फुर्सत की जगह दूसरी नही थी| जिसके चलते झूले पर प्रेमी जोड़ो ने बैठकर अपने प्रेम का इजहार किया|

तय कार्यक्रम के हिसाब से साधुसंत, कल्पवासी, श्रद्धालु तो रामनगरिया में थे ही प्रेमी युगल भी वहां अपने कार्यक्रम के हिसाब से नियत समय पर पहुंचे व कोई झोपड़ियों के पीछे, कोई तम्बू के पीछे अपनी साथी से चोंच लड़ाते साफ देखा गया।फिरकी वाला  झूला तो युवाओं की खास पसंद रहा। पुलिस व अपने परिवार की आंखों में धूल झोंककर पहुंचे प्रेमी युगलों ने रामनगरिया मेले का जमकर लुत्फ उठाया व अपनी दिल की एक दूसरे को सुना डाली। हाथों में हाथ डालकर पीठ पर ट्यूशन का बस्ता व हाथ प्रेमिका के हाथ कैमरे में कैद किया गया।

आस्था के इस गाँव में विदेशी सभ्यता भी हाबी रही| मेले की गिफ्ट की दूकानों, फूलो की दूकानों, आइस्क्रीम की दूकानों पर भी वह नजारा देखा गया जो बैलेनटाइन- डे पर होना चाहिए| युवाओ ने नौका बिहार का भी जमकर लुफ्त उठाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments