Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEडाक्टर के साथ मेडिकल संचालक का विवाद

डाक्टर के साथ मेडिकल संचालक का विवाद

vivadफर्रुखाबाद:(अमृतपुर) दवा वापस करने को लेकर पीएससी के चिकिसत्क और मेडिकल संचालक में विवाद हो गया| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

ग्राम रम्हौआ निवासी ग्रामीण ने कस्बा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दवा लेने के लिये गया| नर्सिंग होम के मालिक ने दवा अपने भाई के मेडिकल से दिला दी| इसके बाद वह पीएससी से दवा लेने पंहुचा| डॉ० गौरव वर्मा ने दवा दी तो ग्रामीण ने मेडिकल से ली गयी दवा वापस करने को कहा| जब ग्रामीण मेडिकल पर गया तो उसने दवा वापस करने के लिये मना कर दिया| और अस्पताल आकर चकित्सक ने नाराजगी जताई| जिस पर दोनों में विवाद होने लगा| चिकित्सक नेपुलिस और सीएमओ को घटना की सूचना दी| पुलिस मौके पर पंहुची|

थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया की विवाद हुआ है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments