Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEवृद्ध महिला को बाइक सबार बदमाशो ने लूटा

वृद्ध महिला को बाइक सबार बदमाशो ने लूटा

maury sriफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदगाँव निवासी वृद्ध महिला 80 वर्षीय मौर्यश्री पत्नी स्वगीय बाबू राम पाल को बाइक सबार बदमाशो ने लूट लिया| पुलिस मामले को टरकाने का प्रयास कर रही है|

मौर्यश्री अपने खेतो में काम करने के लिये जा रही थी| जब वह एफसीआई गोदाम के पीछे पंहुची तो दो बाइक सबार बदमाश आये और उन्होंने वृद्ध महिला मौर्यश्री को गिरा दिया और कान के टॉप्स नोचकर चले गये| जब महिला ने शोर मचाया तो खेतो में काम कर रह लोग मौके पर पंहुचे| लोगो के मौके अपर पंहुचने से पूर्व ही बदमाश टोप्स लेकर धीरपुर की तरफ भाग गये| ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

चौकी प्रभारी शीलेष गौतम ने बताया की बाइक सबार महिला को धक्का देकर भागे है| जेबर लूटने की बात गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments