Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस को फर्जी सूचना पर दौड़ना था उसका शौक

पुलिस को फर्जी सूचना पर दौड़ना था उसका शौक

devendr farjiisuchanफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिलकिया निवासी दिव्यांग देवेन्द्र को पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा को फर्जी सूचना देना मंहगा पड़ गया| कोतवाली पुलिस ने उसे एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया|

दरअसल गुरुवार रात दिव्यांग देवेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर फर्जी सूचना दी| जब उन्होने सबाल- जबाब किये तो उसने फोन पर ही उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया| एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उसे शुक्रवार को दबोच लिया| पुलिस हिरासत में देवेन्द्र ने बताया की उसके रिश्तेदार डीजीपी रह चुके है| जिसके चलते उसके पास पुलिस के आलाधिकरियो के नम्बर मोबाइल फीड है| वह केबल अपने मजे के लियेपुलिस को फर्जी सूचना देता था|

एसएसआई हरीशचन्द्र ने बताया की आरोपी बीते डेढ़ वर्ष से पुलिस को फर्जी सूचना देता था| उसका शांति भंग में चालान किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments