Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबबारपुर में मिला हिरण भेजा जायेगा बिल्हौर

बबारपुर में मिला हिरण भेजा जायेगा बिल्हौर

hiranफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर में ग्राम ग्रामीणों ने एक हिरण पकड़ लिया| सूचना पर पंहुचे वन अधिकारी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है|

बाबरपुर निवासी ग्रामीण सतेन्द्र उर्फ़ शिवाजी, रफी मोहम्मद, राईस खान, गोविन्द सिंह आदि लोग खेतो में काम कर रहे थे| तभी कुछ कुत्ते एक हिरन का पीछा करते उधर से निकले तो ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ लिया| उनके गले में रस्सी बंधी हुई थी| सूचना मिलने पर उसे वन दरोगा राजकुमार व वन रक्षक लालाराम मौके अपर आ गये और हिरन को अपने कब्जे में ले लिया |

जिला वन अधिकारी देवेश श्रीवास्तव ने बताया की बाबरपुर में मिले हिरण को बिल्हौर के जंगलो में छोड़ा जायेगा| उसी जंगल में हिरन रहते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments