Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतेजतर्रार कोतवाल रूम सिंह का तबादला

तेजतर्रार कोतवाल रूम सिंह का तबादला

sho ruum singh1फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लिये हमेशा से चहेते रहे कोतवाल रूम सिंह यादव का तबादला कर दिया गया है| उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा गया है|

शहर कोतवाली व कोतवाली फतेहगढ़ , कोतवाली मोहम्मदाबाद व कोतवाली कायमगंज के कोतवाल रहे रूम सिंह यादव ने बीते कुछ दिनों पहले ही कोतवाली का चार्ज सभाला था| उन्हें 58 वर्ष पूर्ण होने के मामले में हटाया है| जनपद में नजर डाली जाये तो कई थाना प्रभारी व कोतवाल अबैध रूप से तैनात है|

कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया की एक आईपीएस को तीन महीने रहते पूरे प्रदेश की कमान दी जा सकती है तो कोतवाल व् दरोगा को थाने में रखने का अधिकार क्यों नही हो सकता| 58 वर्ष में तबादले का प्राविधान ना तो भारत के कानून में है और ना की पुलिस के कानून में यह आईटीएक्ट की मनमानी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments