Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोटेदारो ने डीएसओ को सौपी दूकानों की चाबी

कोटेदारो ने डीएसओ को सौपी दूकानों की चाबी

kotedarफर्रुखाबाद: बीते तीन दिन से चल रहे कोटेदारो के अनशन में बुधवार को फर्रुखाबाद-फ़तेहगढ़ के कोटेदारो ने जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी को दूकानों की चाबी सौप दी| वही माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल को भी कोटेदारो ने ज्ञापन देने पंहुचे|

सर्वोदय मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह के साथ तकरीबन दो दर्जन कोटेदारो ने पहले एसएमआई को दुरुस्त करने के लिये हबन किया| उसके बाद सभी एकत्रित होकर जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी के पास गये| कोटेदारो ने कहा की वह उन्हें अपनी -दूकानों की चाबी सौपना चाहते है| जिस पर उन्होंने चाबी लेने से मना कर दिया| डीएसओ ने कहा की वह इस तरह से चाबी नही लेगे पहले सभी कोटेदार लिखकर अलग-अलग त्यागपत्र दे| जिसके बाद लक्ष्मण सिंह ने एक पत्र पर सामूहिक पत्र लिखकर उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को दिया| जय कुमारी, अशोक कपूर, श्याम देवी, विमला देवी, संदीप कुमार, हरीबाबू गुप्ता, श्री कृष्ण शुक्ला आदि कोटेदार मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments