Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसएमआई के तबादले तक कोटेदार जारी रखेगे धरना

एसएमआई के तबादले तक कोटेदार जारी रखेगे धरना

kotedarफर्रुखाबाद: बीते दिनों ने नगर पालिका फतेहगढ़ के उचित डॉ कोटेदारो का धरना मंगलवार को भी जारी रहा| कोटेदारो ने एसएमआई के तबादले तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है|

मंगलवार को सुबह धरना स्थल पर एसएमआई विजय सिंह के साथ जिला पूर्ति अधिकारी हिमाशु द्विवेदी, तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने आकर कोटेदारो ने वार्ता की| जिसमे समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर के डे दिया गया| जिस पर सर्वोदय मंडल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया| उनहोंने आरोप लगाया की एसएमआई पूर्व में निलंबित हो चुके है| बीते महीनों एसडीएम सदर द्वारा की ज्ञ जाँच में दोषी भी पाया गया था| इस लिये उनका तबादला किया जाये या जिलाधिकारी एक डीओ लिखे और उपलब्ध कराये| लिखित समझौते में मानी गयी शर्तो से यह शाबित होता है की कोटेदारो का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है|

बुधवार को कोटेदार जिला पूर्ति अधिकारी को दुकानों की चावी सौपेगे| धरना में संदीप कुमार, हरिओम, पुनीत पालीवाल, श्यामा देवी, दिलीप अग्रवाल, मुन्नी देवी, श्री प्रकाश शुक्ला, सुशील अग्रवाल, गोपाल कृष्णा, मोती लाल गुप्ता रितेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments