Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व प्रधान के खेत में दबा मिला चोरी हुआ मोबाइल

पूर्व प्रधान के खेत में दबा मिला चोरी हुआ मोबाइल

mobael choriफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर की पूर्व प्रधान नीलम दुबे के खेत में चोरी किया हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया| चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन किशोरों को पकड़ा है|

सेन्ट्रल जेल में बंद अपने परिजन से मुलाक़ात करने आयी अलीगढ़ के जमालपुर निवासी महिला रहनुमा बेगम पत्नी मो० रफ़ी खान का मोबाइल चोरी हो गया| दरअसल महिला ने मुलाकात में लगने वाले पहचान पत्र की फोटो कापी जेल गेट के सामने ग्राम निनौआ निवासी अंकुर की दूकान से करायी| महिला जिस समय फोटो कांपी करा रही थी उसी समय ग्राम निनौआ निवासी कुछ किशोर दूकान के पास बकरी चरा रहे थे| मौका देखकर किशोरों ने महिला का मोबाइल चोरी कर लिया और कुछ कुछ दूरी पर स्थित पूर्व प्रधान के खेत में दबा दिया|

जब महिला को पता चला तो उसने मोबाइल दुकानदार पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया| जिसको लेकर विवाद बन गया| मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी| महिला ने मोबाइल चोरी की सूचना चौकी में दी| सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पंहुची| उन्होंने मौके से तीन किशोरों को पकड़ा| जिनकी निशान देही पर पुलिस ने पूर्व प्रधान के आलू के खेत में मोबाइल जमीन में दबा हुआ बरामद कर लिया| पुलिस तीनो किशोरों को पकड़ कर चौकी ले आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments