Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबार बदमाशो ने महिला के जेबर लूटे

बाइक सबार बदमाशो ने महिला के जेबर लूटे

SUSHMAफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के कस्बा राजीव नगर में महिला के साथ बाइक सबार बदमाशो ने असलहो के दम पर लूट कर ली| जब आस-पड़ोसी आदि ने ईंट पत्थर आदि ने बदमाशो पर पथराव किया तो बदमाश फायरिंग करते हुये भाग गये|

राजीव नगर निवासी 65 वर्षीय सुषमा देवी अपने घर के बाहर मन्दिर पर बैठी थी| तभी काली बाइक पर सबार तीन अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने सुषमा के कान के कुंडल, गले में सोने की चेन, हाथो में अंगूठी लूट ली| जब चीख-पुकार मंची तो सुषमा की पुत्र बधू क्षमा ने डंडा लेकर बदमाशो को ललकार आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये| सभी ने बदमाशो पर पथराव किया तो बदमाश फायरिंग करते हुये भाग गये|

घटना की सूचना मिलने पर दरोगा दिनेश कुमार ने जाँच की व कोतवाली प्रभारी भीम सिंह जावला जिस तरफ बदमाश भागे संकिसा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया| लेकिन उसका कोई पता नही चला| कोतवाल भीम सिंह ने बताया की अभी कोई आरोपी पकड़ा नही गया है| परिजन तहरीर देने आये है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments