Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधटतौली के खिलाफ अनशन पर कोटेदार

धटतौली के खिलाफ अनशन पर कोटेदार

फर्रुखाबाद: कोटेदारो का बीते दो दिन से चल रहा विवाद आखिर अनशन में बदल गया| सोमबार को कोटेदार अनशन पर बैठ गये| उन्होंने कहा है की जब तक उनकी मांगो को पूरा नही किया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा|

कलेक्ट्रेट में कोटेदार सर्वोदय मंडल के नेतृत्व मे खाद्य विपरण अधिकारी विजय यादव के खिलाफ धरने पर बैठ गये| कोटेदारो ने आरोप लगाया की खाद्य विपरण अधिकारी विजय यादव को जनपद में तैनात हुये लगभग 6 वर्ष हो गये है| जब कोटेदार राशन लेने जाता है तो उस पर 6 रूपये प्रति कुंतल अबैध बसूली भी की जाती है| साठ ही साथ राशन भी कम दिया जाता है| सभी कोटेदारो ने तौलने के लिये इलेक्ट्रानिक कांटा लगाये जाने की मांग की गयी| कोटेदारो का यह भी आरोप है की खाद्य विपरण अधिकारी विजय यादव अपने एक रिश्तेदार को गोदाम पर तैनात किये है उससे अबैध बसूली कराते है|

इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सिंह कोटेदार रामशंकर, राजीव सिंह, शम्भु दयाल, अमित कुमार अादि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments