Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिशन-2017 के लिये पांचाल पर्व का भगवाकरण करने का प्रयास

मिशन-2017 के लिये पांचाल पर्व का भगवाकरण करने का प्रयास

bjp mejarफर्रुखाबाद:पांचाल पर्व के एक बार फिर राजनितिकरण की भूमिका तैयार की गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को भाजपा की टिकट को लगभग तय मानते हुये सधे कदमों से विधायिकी की कुर्सी पर निशाना साधने का प्रयास शुरू हो गया है| शायद यही कारण है कि इस वर्ष किसी बाहर के वरिष्ठ भाजपा नेता को 10 फरवरी को होने वाले संकल्प दिवस में खासतौर से नही बुलाया गया इस सन्दर्भ में मेजर द्विवेदी का कहना है कि वे इस बार अपनो के साथ निकटता बनायेगे और स्व0 द्विवेदी की यादों को ताजा करेगें।Brahmduttप्रदेश सरकार के पूर्व राजस्व एंव ऊर्जा मंत्री रहे स्व0 ब्रहमदत्त द्विवेदी मंजुल की स्मृति में होने वाले पांचाल पर्व के दो द्विवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आहुत होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इस वर्ष लखनऊ के डा0सुरेश को मंजुल सम्मान से विभूषित किया जाएगा वहीं इस कार्यक्रम में इसी वर्ष शुरू किया जा रहा प्रभा द्विवेदी सम्मान वरिष्ठ गीतकार पवन बाथम को दिया जाएगा। कार्यक्रम के संमन्वयक डा0 शिवओम अम्बर एंव सहसंयोजक ब्रजकिशोर सिंह किशोर ने बताया कि प्रभा द्विवेदी सम्मान प्रतिवर्ष जनपद के एक वरिष्ठ कवि को दिया जाएगा। कार्यक्रमं संयोजक रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम 11 फरवरी को रात्रि 8 बजे से नुनहाई स्थित भारत भारती भवन में होगा। उन्होने कहा कि स्व0 द्विवेदी के साहित्यक स्वरूप को जीवन्त रखने के लिये लगातार 19 वीं वर्ष यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इस कवि सम्मेलन में आगरा की गीतकार रूचि चतुर्वेदी,लखीमपुर के फारूक सरल,लखनउ के कविता तिवारी व स्थानीय उत्कर्ष अग्निहोत्री काव्यपाठ करेगें। स्व0 द्विवेदी के पुत्र व पांचाल पर्व के संरक्षक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने समस्त लोगों को कार्यक्रम में आने की अपील करते हुये बताया कि आगामी वर्षो में कार्यक्रम का विस्तार करते हुये 7 सितम्बर को लखनउ या दिल्ली में कार्यक्रम और फर्रुखाबाद में पांचाल प्रदेश के 5 हजार वर्षो के इतिहास पर संगोष्ठी का आयोजन कराने पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर अरूण प्रकाश तिवारी ददुआ,शैलेन्द्र दुवे,अशोक वर्मा,शारदा त्रिपाठी,शैलेन्द्र अग्हिनोत्री,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments