दौड़,कबड्डी, खोखो व सुलेख में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

RUNBAGISGH GOYALफर्रुखाबाद: विकास क्षेत्र बढ़पुर व नगर क्षेत्र में के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विधालयो की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुये छात्र-छात्राओं ने विभिन्य प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया| विजयी छात्र-छात्राओ को पुरुस्कार वितरित किये गये|

कार्यक्रम का शुभारम्भ बीएसए भगवत पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया| जिसके बाद प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया| जिसमे दौड़, कबड्डी, खोखो, सुलेख, पीटी आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया| जिसमे प्राथमिक बालिका में 50 मीटर की दौड़ में में फिजा प्रथम, 100 मीटर की दौड़ में नेहा व बालक वर्ग में मनीष प्रथम रही| बलिक जूनियर में पिंकी राजपूत, बालक वर्ग में पंकज कुमार प्रथम, 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में विश्व सुन्दरी, बालक वर्ग में अरबाज ने बाजी मारी, जूनियर बालिका में पिंकी, जूनियर बालक में अरुण कुमार, 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में हिमानी प्रथम, बालक वर्ग में प्रभात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|

खो-खो में जूनियर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विधालय जनैया, उप विजेता पूर्व माध्मिक विधालय बुढनामऊ रहा| कबड्डी में बालिका वर्ग में प्राथमिक विधालय नगला पजाबा, उप विजेता बागलकूला, जूनियर बालिका पूर्व मा० विधालय नगला कलार, उपविजेता बाग़ लकूला रहा| पीटी व सुलेख में पूर्व माध्यमिक विधालय बरौंन, व सुलेख में बालिका वर्ग में साधना व बालक वर्ग में अनुराग ने प्रथम स्थान प्राप्त हुआ| इस दौरान कुलदीप यादव, प्रदीप यादव,गोविन्द चौरसिया, अतुल कटियार, सोमनाथ दीक्षित नानक चंद, रीता राजपूत, सुधा श्रीवास्तव, चमन शुक्ला, सुशील मिश्रा, विनय कुमार सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे|

दोनों व्लाको की सयुक्त प्रतियोगिता का महासंघ ने किया विरोध
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की बढ़पुर व्लाक और नगर क्षेत्र की संयुक्त खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चो को समुचित प्रतिभा दिखाने का मौका मौका नही मिला| नगर क्षेत्र के बच्चे उपेक्षित रहे|