Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनहर में ट्रेक्टर पलटने से युवक की मौत, दो गंभीर

नहर में ट्रेक्टर पलटने से युवक की मौत, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोतेपुर नरैयामऊ नहर में अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर शाहआलमपुर निवासी 23 वर्षीय शादाब पुत्र मुन्ना की मौत हो गयी| जबकि दो युवक गम्भीर घायल हो गये| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है|

सूरजपुर शाहआलमपुर निवासी रूखासाना पुत्री मुफीद खां की बीते 1 जनवरी को बारात आयी थी| विवाह के बाद बाराती दहेज का सामान बाद में भेज देने की बात कहकर चले गये थे| बुधवार को गाँव के ही 23 वर्षीय शादाब पुत्र मुन्ना,14 वर्षीय अब्दुल रहमान पुत्र शकील व नई दिल्ली निवासी 32 वर्षीय शहनबाज पुत्र लखमीर खां दहेज का सामान देकर लौट रहे थे तभी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सोतेपुर नरैयामऊ नहर में अचानक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिसमे तीनो युवक दब गये|

मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया| जंहा चिकित्सको ने शादाब को मृत घोषित कर दिया| अन्य दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments