Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफायरिंग व पथराव में जबाबी मुकदमा दर्ज

फायरिंग व पथराव में जबाबी मुकदमा दर्ज

goliफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वनकटी निवासी पूर्व सैनिक शिवप्रताप सिंह व अचल सिंह परिहार के बीच हुये मारपीट, फायरिंग पथराव में पुलिस ने सोमवार को जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है| लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया| बीते 30 जनवरी को गाँव कही पृथ्वीराज के घर तेरहबी की दाबत में दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग व पथराव हो गया था|

पूर्व सैनिक शिव प्रताप सिंह ने कुशल सिंह परिहार, अचल सिंह परिहार शिवपाल चंदेल, तीन गनर और चालक के खिलाफ गाली-गलौज का विरोध करने पर फायरिंग व पथराव करने कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था| सोमबार को अचल सिंह परिहार ने कोतवाली में जबाबी मुकदमा दर्ज करा दिया| अचल ने किये गये मुकदमे में कहा है की 30 जनवरी को वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे| तभी शिवप्रताप सिंह के पुत्र सुनील अपनी लाइसेंसी पिस्टल व संजू अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर दारू के नशे में आये| आरोपीयो ने जान से मारने की नियत ने फायरिंग कर दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये| ग्रामीणों के ललकारने पर सभी भाग गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments