Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसर्राफ की तिजोरी ही उठा ले गये शातिर चोर

सर्राफ की तिजोरी ही उठा ले गये शातिर चोर

tijori1फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीती रात चोरो ने थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर में सर्राफ की दूकान पर ताला तोड़कर तिजोरी ही उठा ली| सुबह तिजोरी दूकान से कुछ दूर खेतो में पड़ी मिली|

थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी मनोज वर्मा की रजीपुर के बाजार में श्रंगीरामपुर रोड पर सर्राफ व कपड़े की दूकान है| बीती शाम मनोज अपनी दूकान बंद कर घर चले गये| आधी रात में उनके भवन स्वामी राकेश शुक्ला ने उन्हें दूकान में चोरी हो जाने की जानकारी दी| मनोज पुलिस को सात लेकर मौके पर पंहुचे| उन्होंने मौके पर आकर देखा तो पता चला शटर के ताले चोरो के द्वारा तोड़े गये थे| सामान बिखरा पड़ा था| इसके साथ ही साथ तिजोरी भी गायब थी| सोमवार को दूकान से कुछ दूरी पर टूटी हुई तिजोरी एक खेत में पड़ी थी| चोरो ने उसका ताला तोडकर जेबर आदि गायब कर दिये थे| इसके साथ ही चोरो ने रजीपुर के पंकज तिवारी के घर ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया| थानाध्यक्ष सालिगग्राम वर्मा ने बताया की सर्राफ के घर चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा|

ढाई लाख के जेबर नकदी चोरी कर ले गये चोर
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला अमीनखां निवासी बबिता पत्नी स्वगीय गयादीन रावत के घर चोरो ने बक्से खोलकर सोने-चांदी के जेबरात, 2 गैस सिलेंडर और 15 हजार रुपये साफ कर दिये| बबिता रविवार रात पुत्र रोहित व पियुष के साथ फतेहगढ़ के मोहल्ला विकास नगर निवासी बहनोई आदेश के घर शादी समारोह में शामिल होने गयी थी| बबिता में थाने में तहरीर दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की | थानाध्यक्ष सुनील यादब ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments