Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसौरभ हत्याकांड: पुलिस ने गाँव के दबंग को दबोचा

सौरभ हत्याकांड: पुलिस ने गाँव के दबंग को दबोचा

DVND UPPफर्रुखाबाद:(कायमगंज) बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम च्योलारा निवासी व्यापारी कृष्णवीर के बेटे 8 वर्षीय सौरभ की हत्या में पुलिस ने गाँव के ही एक दबंग को हिरासत में लिया है| पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है|

27 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम च्योलारा इजौर निवासी कृष्णवीर सिंह राजपूत का 8 वर्षीय पुत्र सौरभ अपनी 6 वर्षीय बहननेहा के साथ गाँव के ही निकट स्कूल के बाहर बुधबार को खेल रहा था| तभी एक बाइक पर हेलमेट लगाये दो युवक आये और उन्होंने नेहा को दस रुपये का नोट दिया| जिसके बाद वह मौके से चली गयी| बाइक सबार मौका देखकर सौरभ को लेकर चले गये|पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था| लेकिन घटना के बाद से कोई अहम् सुराग पुलिस को नही मिले थे|

बीते शुक्रवार को सुबह बराबिकु रोड पर सड़क के किनारे प्लास्टिक की बोरी में छात्र सौरभ की लाश मिली| जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी| पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया उनसे पूंछताछ भी की| इसके साथ ही साथ पुलिस की शक की सुई मृतक के करीबियों पर घूमी और कभी पत्र लिखने वाले शख्स पर| पुलिस इन्ही के आस पास जाँच कर रही थी| वही भरोसे के सूत्रों की माने तो पुलिस ने गाँव के ही एक दबंग को दबोचा है| जिससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य कई आरोपियों की तलाश में जुटी है|सूत्रों से पता चला है की पुलिस अब हिरासत में लिये गये दबंग से प्रधानी के चुनाव की रंजिश में हत्या किये जाने का कारण मान रही है| पुलिस को पता चला है की कृष्णवीर ने प्रधानी के चुनाव में दबग का साथ नही दिया था| तभी दबंग ने पड़ोसी जनपद से दो शातिर बदमाशो से मिलकर कृष्णवीर के बेटे की अपहरण की योजना बनाई| अपहरण करने के दो दिन पूर्व ही दोनों बदमाश आ गये थे| दबंग ग्रामीणों ने छात्र सौरभ की पहचान कराई और फर बाद में बदमाश मासूम छात्र को उठा ले गये| जब कृष्णवीर के परिजन आरोपीयो के करीब पंहुचे तो उन्होंने मासूम की दबाकर हत्या कर दी|

प्रभारी कोतवाल यतेन्द्र यादव ने बताया की गाँव के दबंग को पकड़ा है| आरोपियों की तलाश कर जल्द खुलासा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments