Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबढ़पुर व्लाक प्रमुख की 45 नवनिर्मित दुकाने ध्वस्तीकरण के आदेश

बढ़पुर व्लाक प्रमुख की 45 नवनिर्मित दुकाने ध्वस्तीकरण के आदेश

babi yadavफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा रोड स्थित बढ़पुर व्लाक प्रमुख यशपाल यादव की सभी नवनिर्मित 45 दुकाने गिराने के आदेश नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने जारी कर दिये है| नोटिस में कहा गया है की यदि एक सप्ताह के अन्दर निर्माण नही हटाया गया तो बल पूर्वक निर्माण हटा दिया जायेगा| और इसमे होने वाले खर्च की बसूली भी भवन स्वामी से की जायेगी|

रखा रोड पर स्थित कास्तकार कोल्ड के पास निर्मित बढ़पुर के व्लाक प्रमुख यशपाल सिंह यादव ने 45 दुकानों का निर्माण अभी हाल में ही कराया है| 2 जून को विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी द्वारा यशपाल सिंह यादव को बिना मानचित्र के स्वीकृत हुये दुकानों का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में स्थगानादेश जारी किया गया| इसके बाद यशपाल सिंह ने पत्र लिखकर निर्माण कार्य बंद करा दिये जाने की सूचना व मानचित्र मंजूर होने तक निर्माण कार्य ना कराये जाने के सम्बन्ध में आश्वासन दिया था|

ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह व उसके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य बॉबी यादव की पत्नी सरोज यादव की तरफ से 21 जुलाई को 17-17 दुकानों के मानचित्र मंजूर करने के लिये आवेंदन किये गये थे| आवेंदंन मिलने के बाद एई ओपी मालवीय ने मौके पर जाकर जाँच की| उन्होंने देखा की मौके पर पहले से ही 45 दुकाने बन चुकी है| जिसके बाद जेई की रिपोर्ट के आधार पर सभी 45 दुकानों को अबैध घोषित कर दिया गया|

सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने जेएनआई को बताया की एक सप्ताह के समय का समय निर्माण हटाने के लिये दिया गया है| उन्होंने अपने मानचित्र मंजूर नही कराये| यदि समय रहते अतिक्रमण नही हटा तो बल प्रयोग निर्माण हटाया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments